(Kurukshetra News) लाडवा। शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब व रोट्रैक्ट क्लब के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के मैदान में खेला गया। जिसे रोटरी क्लब ने 6 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
तीन मैचों की सीरीज में रोटरी को 2-0 की अजेय बढ़त, दीपक सिंघल बने मैन ऑफ द मैच
उनके अनुसार दोनों टीमों के बीच 16 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें रोटरी टीम की कप्तानी राकेश खुराना ने की व रोट्रैक्ट टीम के कप्तान चिराग मेहता रहे। रोटरी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और राजेश सरदाना के 10 गेंदों में 11 रन व अमित सिंघल के 14 गेंदों में 15 रन के साथ साथ अंत मे दीपक सिंघल के 7 गेंदों मे ताबड़तोड़ 17 रन की बदौलत 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाये। जिसका पीछा करते हुए रोट्रैक्ट की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन ही बना पाई। रोट्रैक्ट की तरफ से शिवम मलिक ने 3 ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए और रोटरी की तरफ से दुर्गेश गोयल ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट, डिंपल गुम्बर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट व अरुण करू?वाल ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
संस्थाओं में भाईचारा व मिलजुल कर काम करने की प्रेरणा में होती है वृद्धि – अमित सिंघल
रोटरी के दीपक सिंघल को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रोटरी के पूर्व प्रधान अमित सिंघल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल भाईचारा बढ़ता है बल्कि मिलकर समाज के लिए काम करने की प्रेरणा भी मिलती है और समाज में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना व युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहके खेलों में आगे बढऩे की प्रेरणा देना भी इसके उद्देश्यों में से एक है। मैच में अम्पायर की भूमिका सुनील गर्ग व रवि बेदी, स्कोरर की भूमिका अमित सिंघल व कमेंटेटर की भूमिका अंकुर गुप्ता ने निभाई।
इस अवसर पर रोटरी प्रधान नरेश गर्ग, रोट्रैक्ट प्रधान इशांत गर्ग, रोटरी कप्तान राकेश खुराना, रोट्रैक्ट कप्तान चिराग मेहता, भूपिंदर सिंह, संजय गर्ग, डिंपल गुम्बर, दुर्गेश गोयल, अरुण करूड़वाल, दीपक सिंघल, विशाल मित्तल, अंकुर गुप्ता, राजेश सरदाना, अमित सिंघल, राजेश वर्मा, अश्वनी गोयल, रविकांत गिरधर, विकास सिंघल, संजीव जिंदल, जोरावर सिंह, शिवम मलिक, राहुल धीमान, लक्ष्य मित्तल, शुभम धीमान, अमन गर्ग, शुभम सिंघल, आतिश गर्ग, भव्य गोयल व मयंक मेहता सहित दोनों क्लबों के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास