Kurukshetra News: रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ

0
140

लाडवा: लाडवा की रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब की ओर से पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया।
रोट्रैक्ट प्रधान इशांत गर्ग ने बताया कि बरसात का मौसम प्रारम्भ होते ही हर वर्ष की भांति क्लबों की ओर से लाडवा तहसील, खेल स्टेडियम, लाला जमना दास अग्रवाल पार्क व मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडरों पर नीम, पीपल, शीशम, गुड़हल, अमरूद, जामुन, बोतलब्रश और अन्य फूलदार व छायादार पौधे लगाए गए। पौधारोपण के पहले चरण में लगभग 100 पौधे लगाए गए और ऐसे 4 चरणों में लगभग 400 पौधे पूरे शहर में लगाये जाएंगे। वहीं रोटरी प्रधान नरेश गर्ग ने कहा कि जिस तरह से हमने जीवन के हालात देखें हैं और कोरोना महामारी की वजह से जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी से पूरे देश में हाहाकार हुआ उसे देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति आवश्यक है और उससे भी ज्यादा आवश्यक उन पौधों की देखभाल करना है। वहीं पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम का बनवास वृक्षों के सहारे ही कटा है और वृक्ष वर्षा लाने में मददगार होने के साथ साथ भूजल पुनर्भरण में भी सहायक होते है। मौके पर रोटरी प्रधान नरेश गर्ग, सचिव राकेश खुराना, चिराग मेहता, संजीव जिंदल, विशाल मित्तल, राहुल भारद्वाज, अरुण करूड़वाल, अंकुर गुप्ता, राजेश मिगलानी, गौरव गोयल, सुमित गोयल, अनुभव मिगलानी, शुभम धीमान, ज़ोरावर सिंह, गीतांश करूड़वाल, सार्थक गोयल, मयंक मेहता, विकास सिंघल, दुर्गेश गोयल, सुनील गर्ग, नरेन्द्र सिंघल, एस चौधरी, अशोक गुप्ता, दीपक बंसल, हरनेक सिंह आदि मौजूद थे।