Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

0
249
Road society will welcome CM and state minister in a grand way on 28th in Kurukshetra
(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का रोड़ समाज प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य मंत्री सुभाष सुधा का रविवार 28 जुलाई को भव्य अभिनंदन करने जा रहा है। संत शिरोमणि ब्रह्मानंद सरस्वती महासभा द्वारा रविवार 28 जुलाई को शाम 5 से सेक्टर 4 में विजडम वर्ल्ड स्कूल सीनियर विंग के ठीक सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इसी स्थान पर 1000 गज में बनने वाले जगतगुरु ब्रह्मानंद सदन की आधारशिला रखी जाएगी। आज इस कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर जिला परिषद के उपाध्यक्ष एवं रोड़ समाज के युवा नेता धर्मपाल चौधरी डीपी के संस्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और कैथल जिले से रोड़ समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने की रणनीति बनाई।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर धर्मपाल चौधरी डीपी के संस्थान पर हुई बैठक

धर्मपाल चौधरी डीपी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा संत शिरोमणि ब्रह्मानंद महासभा द्वारा बनाए जाने वाले जगद्गुरु ब्रह्मानंद सदन के लिए एक हजार गज का प्लाट देने पर समस्त समाज प्रदेश सरकार का, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का, सीएम नायब सैनी का और राज्यमंत्री सुभाष सुधा का आभार प्रकट करता है।  इसी उपलक्ष्य में संस्था द्वारा 36 बिरादरियों के सहयोग से मुख्यमंत्री नायब सैनी और राज्य मंत्री सुभाष सुधा का अभिनन्दन समारोह और जगद्गुरु ब्रह्मानंद सदन की आधारशिला का कार्यक्रम  समस्त रोड़ समाज द्वारा 28 जुलाई को सेक्टर 4 में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की।
बैठक में संत शिरोमणि ब्रह्मानंद महासभा के अध्यक्ष रोशन लाल मैहला ने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए 28 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समाज के सभी लोगों को निमंत्रण दिया।
बैठक में रामप्रकाश उपाध्यक्ष, राजपाल सरपंच, मास्टर रामपाल डाबर, मास्टर महेंद्र, सुंदर लाल सरपंच, मास्टर केहर सिंह सरपंच, रामपाल कारसा, सुलतान, बाबूराम, राहुल पलवल, सुरेश खेड़ी आदि मौजूद रहे।