Kurukshetra News : समाज सेवा से जुडना सिखाता है रेडक्रॉस-विनीत गाबा

0
223
Red Cross teaches us to engage in social service-Vineet Gaba
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गीता ज्ञान संस्थानम में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत प्रार्थना, ध्वजारोहण व योग के साथ हुई। संयुक्त शिविर निदेशक विनीत गाबा ने जिला रेडक्रॉस शाखाओं द्वारा जूनियर रेडक्रॉस द्वारा विद्यालयों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला रेडक्रॉस शाखाओं में पुनर्वास केन्द्र, भौतिक चिकित्सा केंद्र, नशा मुक्ति केन्द्र, मंदबुद्धि बच्चों के लिए स्कूल, अंध विधालय, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, वृद्धाश्रम, परिवार सेवा केन्द्र, रैन बसेरा, मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र आदि मानव कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है । एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किये जाते है, कोई भी जरूरतमंद जरुरत के हिसाब से जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकता है।
उन्होंने कहा कि सांयकालीन के सत्र में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों के लिये तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता  एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर शिविर निदेशक रामाशीष मण्डल, सुमन बाला, सुनील पहाडिय़ा,  कृष्ण कक्कड, सरिता यादव, अंजू रानी, स्नेहलता, किरण लता, सविता यादव, अर्चना देवी, ओमवती, संगीता देवी, सुनील यादव, सुमन, मनीषा, सीमा, रेखा पांचाल, सूरज मौर्य, संदीप कुमार, दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।