(Kurukshetra News) लाडवा। मांगे राम सरोहा की हैफेड विभाग में डीजीएम के पद पर नियुक्ति होने से उनके पैतृक गांव लोहारा में खुशी का माहौल है और उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामीण गदगद हैं। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सरोहा ने सम्मान के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। उन्होंने गांव में गुरुद्वारा साहिब और सतगुरु रविदास महाराज को नमन किया। इस दौरान गांव में एक समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व एजीएम के.एस मेहरा व एसबीआई बैंक के पूर्व सीनियर मैनेजर वीरेंद्र कुमार आदि ने भी शिरकत की।
डॉ भीम राव अंबेडकर सेवा समिति ने मांगेराम को शॉल ओढ़ाकर और संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। के एस मेहरा ने कहा कि मांगे राम ने कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम को हासिल किया। इन्होंने नौ सरकारी नौकरियोंं में सेवाएं दी है बल्कि इससे पहले आई टी आई में गणित के इंस्ट्रक्टर थे। लेकिन इनका लक्ष्य बड़ा था। मांगेराम ने क्लॉस वन अधिकारी के तौर पर 12 मार्च को डीजीएम के पद पर ज्वाइन कर लिया है।
गांव में हुआ भव्य स्वागत
पूर्व मैनेजर राजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रण लिया जाए और सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। मांगे राम ने कहा कि यह ग्रामीणों का प्यार है जो उन्हें यहां खींच लाया। उन्होंने अपनी काबिलियत शिरोमणी सतगुरु रविदास महाराज के आशीर्वाद और बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रेरणा के साथ साथ ग्रामीणों की दुआ से क्लास वन की नौकरी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि नौ सरकारी नौकरियों में सेवाएं देने के बाद 10वीं क्लास वन डीजीएम की नौकरी ज्वाइन की है।
उनके सहयोग से गांव के बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर चल रहा है जिसमें बच्चों को बेहतर कोचिंग दी जा रही है। उनके द्वारा समय समय पर बच्चों को लेखन, पाठ्य सामग्री भेंट की जाती है और जरूरतमंद बुजुर्गों को गर्म कम्बल भेंट किए गए थे। इस मौके पर सुल्तान सिंह पूनिया, लेक्चरर सुरेंद्र कौर, शक्ति, डॉ जरनैल सिंह रंगा, सेवा समिति से प्रधान अजय कुमार, सचिव जय भगवान, कैशियर सतबीर सिंह सहित प्रसन्ना राम, राजकुमार, अशोक कुमार, राजेंद्र, सुखबीर, सतबीर, मणि राम, राहुल, संजीव , अमन, बलविंदर, अवतार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें