(Kurkushetra News) कुरुक्षेत्र। पंचकूला में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा वीरवार की शाम धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे।कुरुक्षेत्र में स्नेहित सरोवर के सामने स्थित हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में आयोजित समारोह में पहुंचे जहां धर्मशाला के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान में नेतृत्व में स्थानीय निवासियों, ब्राह्मण सभा एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने धर्मशाला परिसर में स्थित भगवान परशुराम मंदिर में माथा टेका। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी से पंचकूला पहुंचने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है। यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है सभी समाज का है।

पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय घटना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना है यह बर्बरता अमानवीय हरकत है। भारत सरकार इस पर पुरजोर जवाब देगी। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं किसी को भी नहीं बक्शा जायेगा |

Kaithal News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना को अंजाम देने वालों को मुंह तोड जवाब देगी मोदी सरकार : सांसद कार्तिकेय शर्मा