Kurukshetra News : जल संचयन को बढ़ावा दे रहे रेनवाटर हार्वेस्टर: तेजी

0
109
Kurukshetra News : जल संचयन को बढ़ावा दे रहे रेनवाटर हार्वेस्टर: तेजी
जल संचयन को बढ़ावा दे रहे रेनवाटर हार्वेस्टर: तेजी

(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। कृषि विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र में जल पुनर्भरण को लेकर बने वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज संरचना से भूमिगत जल संचयन की मुहिम प्रबल हो रही है । रेन वाटर हार्वेस्टिंग सफलतापूर्वक चल रहे हैं 9 गुणा नौ फ़ीट के आयताकार में बने वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनी क्षमता के मुताबिक़ यहाँ सारा रेन वॉटर अपने अंदर लेकर उसे रिचार्ज कर रहे हैं इनको तैयार करने से पहले परिसर का ढलान भी हार्वेस्टर की तरफ़ किया गया ताकि सारा पानी शीघ्रता से इसमें समा सके।

तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य ने केवीके का किया दौरा

हरियाणा तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य एवं स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेज़ी ने चौधरी चरणसिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार के डी ई ई डॉ बलवान सिंह मंडल के साथ कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया ।

तेजिन्द्र सिंह तेज़ी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर की समय समय पर सफ़ाई होती रहे इसको दुरुस्त रखना बहुत ज़रूरी है क्योंकि बरसात के बाद से जलभराव की स्थिति न हो और बरसात का पूरा पानी ज़मीन में जा सकें ताकि ग्राउंड वॉटर जो है वो रिचार्ज हो सके। उन्होंने शहर के तमाम नागरिकों से भी अपील की है कि जल का संचयन अब समय की माँग है, नहीं तो आने वाली पीढ़ियाँ हम पर दोष लगायेंगी । उन्होंने आम जनता से कहा कि जल बचाने की मुहिम को एक जन आंदोलन बनायें ताकि बूँद बूँद पानी को बचाया जा सके ।

डॉ बलवान सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के पूरे हरियाणा में हर जिला स्तर पर सभी जगह है यह रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए गए हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बरसात के पानी का संचयन किया जा सके। उन्होंने बताया कि समय समय पर विश्वविद्यालय द्वारा जल संचयन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

मौक़े पर उपस्थित वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि केवीके में यह भूजल रिचार्ज संरचना सफलतापूर्वक चल रहे हैं । इन्हें तैयार करने के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है वास्तव में बरसात के दौरान थोड़ी सी बारिश में यहाँ पानी भराव हो जाता था और परिसर में पानी भरने की स्थिति आ जाती थी कई दिनों तक चलने वाली बारिस से तो हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि आने जाने में दिक़्क़त होती थी। अब यह अपनी क्षमता के मुताबिक़ यहाँ सारा रेनवॉटर अपने अंदर लेकर उसे रिचार्ज कर रहे हैं इसको तैयार करने से पहले परिसर का ढलान भी हार्वेस्टर की तरफ़ किया गया ताकि सारा पानी शीघ्रता से उसमें समा सके ।

इस दौरान विश्वविधालय के यातायात अधिकारी मंजीत सिंह, हरियाणा हज कमेटी के पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर खुर्शीद आलम, तालाब मित्र दिनेश वाल्मीकि, शक्ति सिंह, रामचंद्र राणा, अमर सिंह फ़ौजी, धनंजय सिंह, मदन सिंह सोढ़ी सहित अन्य भी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा