Kurukshetra News : पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ विद्यालय मंगोली जाटान में हुआ पी.टी.एम. का आयोजन

0
146
PTM was organized in PM Shri Government Senior Secondary School, Mangoli
मंगौली जाटान में आयोजित पीटीएम में उपस्थित अथिभावकों के साथ विद्यार्थी।

(Kurukshetra News) लाड़वा। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मंगोली जाटान के पी एम श्री राजकीय विद्यालय में पी टी एम का आयोजन किया गया। इसमे विद्यालय के 200 से ज्यादा अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों की अर्धवार्षिक रिपोर्ट को माता पिता के साथ सांझा की।

अध्यापकों सहित माता पिता को विद्यालय के प्रिंसिपल चमन लाल के साथ स्कूल की गतिविधियों पर चर्चा की। प्रिंसिपल चमन लाल ने अभिभावकों के साथ बच्चों की समस्याओं के हल के लिए योजना बताई। बाबैन ब्लॉक में यह इकलौता पी एम श्री विद्यालय है जिस पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो के विद्यालय विद्यर्थियों के सर्वांगीण उत्थान हेतु प्रतिबध हैं। पी टी एम का उदघाटन ग्राम सरपंच संदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सदस्य संजीव कुमार, बलविंदर सिंह, मनमोहन शर्मा, जसबीर सिंह , सचिव अवशीष शर्मा, रविन्द्र सिंह, मांगे राम, लखविंदर सिंह, दीपिका, मनप्रीत कौर, नीना सैनी, सीमा सहित गांव के कई अभिभावक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह