सूक्ष्म सिंचाई के प्रचार-प्रसार वाहन को उपायुक्त आज देंगे हरी झंडी

0
280
Promotion of Micro Irrigation will give Green Signal to the Vehicle
Promotion of Micro Irrigation will give Green Signal to the Vehicle
इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
100 फुट से ज्यादा गहरे भूमिगत जल वाले गांवों के लिए सूक्ष्म सिंचाई की 7500 प्रदर्शन परियोजना का उद्घाटन 28 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करने जा रहे है। इस परियोजना से पहले प्रदर्शन प्लांट स्थापित करने के लिए ध्वजारोहण समारोह होगा।

सूक्ष्म सिंचाई एवं नहरी क्षेत्र विकास के कार्यक्रमों की श्रृंखला

इस कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म सिंचाई एवं नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग की तरफ से प्रचार वाहन तैयार किए गए है। इन वाहनों को 28 जून 2022 को लघु सचिवालय परिसर से उपायुक्त मुकुल कुमार हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह जानकारी एसडीओ जितेंद्र ने दी है।

सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के संयंत्रों में वृद्धि

उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रति बूंद अधिक फसल स्कीम के अंतर्गत किसानों को सहायता दी जा रही है। सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के संयंत्रों टपका व फव्वारा विधि पर 85 फीसदी, ऑन फार्म वाटर टैंक के निर्माण पर 70 से 85 फीसदी अनुदान, सौर ऊर्जा वाटर पंप सेट लगाने पर 75 फीसदी अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस सूक्ष्म सिंचाई से 30 से 70 फीसदी तक पानी की बचत, मजदूरी व उर्वरकों की लागत में बचत, खरपतवारों, कीट व बीमारियों के प्रकोप में कमी, फसल उत्पादन में बढ़ोतरी, सल उत्पादन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी, जमीन की उपजाऊ शक्ति में बढ़ोतरी, सुनिश्चित सिंचाई क्षेत्र में बढ़ोतरी व जल प्रयोग अक्षमता में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.