(Kurukshetra News) लाडवा। गुरु रविदास सभा लाडवा द्वारा सतगुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष में 29 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रतिदिन प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को प्रभात फेरी जितेंद्र कटारिया पूर्व प्रधान गुरु रविदास सभा, मनीराम, रविंद्र कटारिया व पवन कुमार के निवास स्थान पर पहुंची। जहां आयोजकों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और सभी को जलपान करवाया और प्रसाद वितरित किया। भजन मंडली में रवि जैकी, हैप्पी व विक्की ने गुरु रविदास जी के भजनों से संगत को निहाल किया।

10 फरवरी को निकाली जाएगी शोभायात्रा

गुरु रविदास सभा की तरफ से आयोजकों को गुरु रविदास जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान सुबे चंद कटारिया ने कहा कि 10 फरवरी सोमवार को गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने कहा की शोभायात्रा को नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सभा के उप प्रधान महेंद्र पाल नैय्यर, डॉक्टर बी आर अंबेडकर सेवा संस्था के प्रधान रमेश चालिया, जागीर सिंह, राजेश कुमार, हरीश भट्टी, कर्मवीर, राजू , उमेश कटारिया, प्रवीण बौद्ध, कमल कटारिया, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, प्रवक्ता इमना कुमार कटारिया, रिंकी, प्रेमा, शीला रानी, सुषमा रानी, बाला रानी, रामप्यारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन