(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फीनिक्स क्लब ने आज सुंदरपुर में स्थित सार्थक मूक बधिर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय संचालिका रश्मि कटारिया, अर्चना कटारिया, प्राचार्य संतोष सलूजा व अन्य स्टाफ ने फिनिक्स क्लब के सदस्यों का स्वागत किया। रश्मि कटारिया ने विद्यालय द्वारा चलाई जा रही शैक्षिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के मूक बधिर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको हैरान कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं।
फीनिक्स क्लब के प्रधान डॉ. राजेश वधवा ने बताया कि फिनिक्स क्लब द्वारा साल भर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई जाती है। इसी कड़ी में आज सार्थक मूक बधिर विद्यालय सुंदरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट निदेशक विजेश एलावादी और कीर्ति खोसला रहे। इस दौरान विशाल मदान, राजेश पोपली, धीरज गुलाटी, सुनील कालड़ा, अमित अरोड़ा, सतपाल खुराना, हरि शंकर मिश्रा, युवा मयंक कक्कड़, आरव वधवा, रूहान वधवा, सोनिका वधवा, आशी जसूजा, लक्ष्मी अरोड़ा, शशि एलावादी, ज्योति खोसला, ऐना मदान, आशिमा गुलाटी, विद्यालय के सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य रीना, रिम्पी, शरण, गीता आदि भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Gurugram News : वर्ष 2012 में बने नियम को लागू करने के लिए मंत्री को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स