Kurukshetra News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुखी में पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित

0
50
Painting competition organized in Government Senior Secondary School Lukhi

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुखी में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छठी से आठवीं तक और नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छठी के छात्र राजवीर ने प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं की छात्रा वंशिका ने द्वितीय स्थान और कक्षा छठी सिमरनजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज हम भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहे : प्राचार्या

इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11वीं की छात्रा तानिया ने प्रथम स्थान और 11वीं की छात्रा नैंसी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा नौवीं की छात्रा दीपांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर इंगलिश के प्राध्यापक सुनील कुमार, ईश्वर चन्द, वीनू मदान और बलबीर कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा की आज हम भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। प्राचार्या ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagra News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने जिला यमुनानगर के भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा