(Kurukshetra News) बाबैन। रिपूसुदन सिंह गीता विद्या मंदिर स्कूल बाबैन में बालिका शिक्षा विषय के अंतर्गत कक्षा छठी से दसवीं की बालिकाओं का एक दिवसीय किशोरी विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषय लिए गए जैसे कि गृह प्रबंध, बालिकाओं का स्वास्थ्य एवं आहार-विहार , पाक कला, गीत- संगीत और सिलाई कढ़ाई का आधारभूत ज्ञान। सभी विषयों का व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। किशोरी विकास शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य पूनम सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। जिसमें सीमा ने वाद्य यंत्रों की जानकारी बालिकाओं को प्रदान की और उन्हें हारमोनियम चलाना सिखाया। बालिकाओं से पारंपरिक गीत भी सुने और उनके महत्व को उनको बताया। ममता और रीटा ने बालिकाओं को सुई धागे से संबंधित आधारभूत जानकारी दी और प्रत्येक बालिका को विभिन्न तरीके से बटन टांकना सिखाया।

प्रधानाचार्य पूनम सैनी द्वारा बालिकाओं को किशोरी विकास वर्ग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और उन्हें बताया गया कि इस प्रकार के शिविर द्वारा हम बालकों के सर्वांगीण विकास में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा 

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया  गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन