(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। लघु सचिवालय के समक्ष राजपूत समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट रमन गुप्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम मांग पत्र सोपा । यह प्रदर्शन अखिल क्षत्रिय भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर एवं क्षत्रिय महासभा जिला कुरुक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तंवर की अगवाई में किया गया। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने कहा कि पिछले दिनों राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने सदन में महाराणा सांगा मेवाड़ के बारे में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे। उनके द्वारा अपमानजनक शब्द बोलने के बाद देश भर में पूरे राजपूत समाज एवं हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है।

लघु सचिवालय के समक्ष सपा सांसद के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि वास्तव में महाराणा सांगा मेवाड़ स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश के लिए कई बार मुगल आक्रताओं को हराया और अपना जीवन अपनी मातृभूमि के लिए समर्पित कर बलिदान कर दिया। ऐसे विद्वान व्यक्ति के लिए सपा सांसद द्वारा अपमानजनक शब्द बोलने पर रामजी लाल के राज्यसभा सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए । इतना ही नहीं उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसे महापुरुषों का अपमान ना कर सके।

रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने एवं कठोर कार्रवाई की उठी मांग

प्रदर्शन कर रहे सुरेंद्र तंवर ने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि अपमानजनक शब्द बोलने पर रामजीलाल सुमन को सबक सिखाना चाहिए। महाराणा सांगा ने भारत देश से मुगल शासको को खदड़ने में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने खतौली में इब्राहिम लोदी को 3 बार हराया। इसके अलावा बाबर को भी बुरी तरह हराया। मुगलों से लड़ाई के दौरान राणा सांगा का एक हाथ, एक आंख, एक पैर चला गया।

सुरेंद्र तंवर ने खुलासा किया कि वास्तव में क्रांतिकारी महाराणा सांगा के शरीर पर 80 घाव हो गए थे जो लड़ाई के दौरान हुए थे । प्रदर्शन में राजकरण सिंह, रामजीलाल तंवर, दलसिंह, भीम सिंह तंवर, श्याम सिंह चौहान, शिव कुमार, चरण सिंह, विकास कुमार, सोहन सिंह, मोहन राणा, वीरेंद्र कुमार, सुरेश राणा, राजेंद्र सिंह अजरानाकला, सतपाल, सुखबीर सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स