- जनता को सुगम और प्रभावी सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के लिए लगाए जा रहे हैं समाधान शिविर, शिकायतों का किया जा रहा है त्वरित निपटारा
(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने कहा कि प्रशासन की तरफ से सोमवार व वीरवार को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में लोगों को अपनी समस्याएं रखनी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में प्रशासन की तरफ से लगाए गए समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने क्रिड और अन्य विभागों से सम्बन्धित 37 समस्याओं को सुना और इनमें से 24 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया है और शेष समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
समाधान शिविर जनता को सुगम और प्रभावी सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के लिए लगाए जा रहे हैं
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करे और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे। इस विषय को गंभीरता के साथ लेना है और लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद समाधान भी करना है। समाधान शिविर जनता को सुगम और प्रभावी सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के लिए लगाए जा रहे हैं। इनमें शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर लोग हर विभाग से सम्बन्धित समस्या को समाधान शिविर में लेकर आएंगे और इस शिविर में बैठे अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान करेंगे तभी सरकार का मकसद पूरा हो पाएगा। सरकार ने लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए एक ही छत के नीचे समाधान शिविर लगाने का निर्णय लिया। इस मौके पर डीएसपी हेड क्वार्टर सुनील कुमार, सदस्य एवं समाजसेवी रामपाल पाली सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।