Kurukshetra News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

0
69
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

(Kurukshetra News) लाडवा। लाडवा के सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लाडवा, मुस्तफाबाद और बाबैन के स्कूलों के लगभग 60 अध्यापकों ने भाग लिया। सीबीएसई की तरफ से रिसोर्स पर्सन निखिल शर्मा और उर्वशी थे। कार्यशाला का विषय कक्षा-कक्ष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग रखा गया था जिस पर विषय विशेषज्ञों ने सभी अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रणनीतियां छात्रों की शिक्षा में काफी सुधार ला सकती हैं : विशेषज्ञ

विशेषज्ञों ने बताया कि अनुकूली परीक्षण, मूल्यांकन सामग्री निर्माण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपकरण शिक्षकों को अपने छात्रों की जरूरत को बेहतर ढंग से समझने और उन्हें अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करने में मदद करते हैं। अब इन सामग्रियों को क्षमताओं, भाषा के स्तर और रुचियों की एक विस्तृत श्रृंखला के अनुसार ढाल सकते हैं और साथ ही समय की बचत भी कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रणनीतियां छात्रों की शिक्षा में काफी सुधार ला सकती हैं । प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने निखिल शर्मा और उर्वशी का धन्यवाद किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार