(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। पिपली से ज्योतिसर तक पवित्र सरस्वती नदी के किनारे से मीट की दुकानों को हटाने के आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के तहत मीट की दुकानों को हटाने और अन्य अतिक्रमण की कार्रवाई करने के लिए बकायदा डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश नेहा सिंह ने एसडीओ राकेश काम्बोज को नियुक्त किया डयूटी मैजिस्ट्रेट,एसडीओ को शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश
जिलाधीश एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने सोमवार को जारी आदेशों में कहा है कि प्रशासन के पास लगातार सूचनाएं और शिकायत मिल रही है कि पिपली से ज्योतिसर तक पवित्र सरस्वती नदी के किनारे मीट की दुकाने चल रही है और इससे ना केवल अतिक्रमण हो रहा है अपितु पवित्र सरस्वती नदी की पवित्रता भी भंग हो रही है। इन तमाम तथ्यों को जहन में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16(1) व धारा 17(2) आदेश जारी किए गए है कि वाटर सर्विस डिविजन ज्योतिसर कुरुक्षेत्र के एसडीओ राकेश काम्बोज को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश ने जारी आदेशोंं में कहा है कि डयूटी मैजिस्ट्रेट एसडीओ राकेश काम्बोज पवित्र नदी के किनारे जब मीट की दुकानों को हटाने की कार्रवाई करेंगे तो कानून व्यवस्था को बनाए रखना होगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी पुलिस प्रशासन की भी सहायता ले सकता है। उन्होंने कहा कि डयूटी मैजिस्ट्रेट नियमों के अनुसार जरूरी कार्रवाई करने के उपरांत जिलाधीश कार्यालय में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की सख्ती से पालना की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार