(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
नशीला पदार्थ रखने के 4 आरोपी गिरफ्तार, 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में ये बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के आधार पर परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा के नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश में टीम के उप निरीक्षक प्रेम चन्द सहायक उप निरीक्षक राम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र विक्रम मुख्य सिपाही महेश कुमार की टीम अपराध तलाश मे गांव उस्मानपुर, एनएच-152 के पास मौजूद थी।
बाजार में करीब 3 करोड़ 60 लाख कीमत
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब अफीम बेचने का काम करते है। आज भी ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 में सक्रेप के बीच में झारखण्ड से अफीम छुपाकर गांव उस्मानपुर हरियाणा रास्ते होते हुए पंजाब जायेंगे। यदि गांव उस्मानपुर एनएच-152 पर नाकाबन्दी करके ट्रक को चैक किया जाए तो ट्रक से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव उस्मानपुर, एनएच-152के पास नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस टीम को ट्रक नंबर पीबी-19-एफ-9855 व पीबी-02-सीसी-9871 आते हुए दिखाई दिये। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसमे बैठे व्यक्तियों से उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासीयान कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व ट्रक की तलाशी लेने पर 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस को मिली अवैध नशे के खेप के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।
नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा की इस प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रखी जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पास में कोई नशा बेचता पाया जाता है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला कुरुक्षेत्र में पनप रहे नशा तस्करों की कमर तोड़ने में आम नागरिकों का सहयोग जरुरी है ।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत