Kurukshetra News : शिक्षित और स्वस्थ महिला ही देश के विकास में दे सकती है योगदान:कंवलजीत कौर

0
131
शिक्षित और स्वस्थ महिला ही देश के विकास में दे सकती है योगदान:कंवलजीत कौर
शिक्षित और स्वस्थ महिला ही देश के विकास में दे सकती है योगदान:कंवलजीत कौर

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ महिला ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकती है। इस विषय को फोकस रखते हुए प्रदेश सरकार ने हर 20 किलोमीटर के दायरे में महिला राजकीय कॉलेज खोलने का काम किया। इसके साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव स्तर पर शिविर लगाए जा रहे है।

जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने गांव दयालपुर में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर शनिवार को जिला परिषद की तरफ से गांव दयालपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर, विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा नेत्री सुगंधा सुधा, जिप की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप, सरपंच सीमा देवी, भाजपा नेत्री अन्नु माल्यान ने दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जिप चेयरमैन और सभी मेहमानों ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए गए शिविर का अवलोकन किया। इसके उपरांत जिप चेयरमैन ने समाज मेंं उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

जिप चेयरमैन ने महिलाओं को किया सम्मानित, महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर

जिप चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की पावन धरा से ही बेटी पढाओ बेटी बचाओ के राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया था और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेटियों को शिक्षित करने के लिए जगह-जगह राजकीय कॉलेज खोलने का काम किया।

इसके अलावा बेटियों और महिलाओं के मान सम्मान के लिए लखपति दीदी, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मान-सम्मान देने के साथ-साथ उत्साहवर्धन के लिए सरकार और प्रशासन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ-साथ महिलाओं को शिक्षित होने का संदेश भी दिया जा रहा है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री सुगंधा सुधा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे खेल का मैदान हो या फिर देश की सीमाओं की रखा करने का विषय हो, महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य कर रही है।

जिप की पूर्व उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे प्रदेश और देश में मनाया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं का जहां मान सम्मान बढ़ता है वहीं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेत्री अन्नु माल्यान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सरपंच सीमा देवी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डिप्टी सीईओ कृष्ण लाल, रीना देवी, डा.मोनिका भारद्वाज, बीडीपीओ साहब सिंह, बीडीपीओ रूबल, लेखा अधिकारी सत्यभूषण,पीओ मनोज कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन