(Kurukshetra News) लाड़वा। जिला पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने जान से मारने की नियत से हथियार से फायर करने के आरोप में मनप्रीत सिंह वासी कृष्णा कॉलोनी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 अप्रैल 2023 को थाना लाडवा में दी अपनी शिकायत में होशियार सिंह वासी भूतमाजरा लाडवा ने बताया कि वह खेती के साथ-साथ लाडवा में ट्रासपोर्ट का काम भी करता है। 16 अप्रैल 2023 को वह अपनी कार में अपने खेतो में पानी देने के लिये गांव हलालपुर गया था। 17 अप्रैल 2023 को जब वह अपनी कार से गुरुदवारा साहिब के पास पहुँचा तो उसका सगा भाई सरदेव उर्फ भाषी व अभिषेक, विनोद व सन्नी वासीयान भूतमाजरा अपनी-अपनी मोटरसाईकिल पर सडक के किनारे खडे मिले।

रोविन ने हथियार से 2 हवाई फायर किये

पूछने पर अभिषेक ने उसे बताया कि 16 अप्रैल को रात्री 10 बजे रोबिन वासी बडौंदा का फोन आया था और उसने उससे बातचीत करने के लिए अपने घर बुलाया था। वह अपनी कार में और अभिषेक, सरदेव एक मोटर साइकिल पर तथा विनोद, सन्नी दूसरी मोटरसाईकिल पर बडौंदा में रोविन के घर के पास पहुंचे तो वहां पर रोबिन व उसका दोस्त हार्दिक व 2 अन्य लडके मिले। जिन्होने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी और रोविन ने हथियार से 2 हवाई फायर किये। झगडे मे सरदेव को बाई बाजू पर चोट लग गई थी जो वह सरदेव का मैडीकल सरकारी हस्पताल लाडवा से करवाकर उसे दवाई दिलवाकर वापिस गांव जा रहे थे।

वह सभी हिनोरी रोड पर ओपीजी स्कूल लाडवा के पास मोड पर रुक गये। उसी समय लाडवा की तरफ से एक वरना कार आई और उनके पास आकर रुकी और रोविन बडौन्दा, अभिषेक, हार्दिक चावला वा उनके 2 अन्य साथी उस कार से उतरे तथा रोविन ने कट्टे से गोली मारी जो उसकी दाहिनी वखी में लगी। हार्दिक ने देसी कट्टे से उसकी कार पर कई फायर किए जो उसकी कार के बोनट, खिडकियो और शीशो में लगे। अन्य आरोपियों ने डण्डो, बिन्डो व राडों से उन पर हमला किया और उसकी कार व दोनो मोटरसाकिलो को भी तोड दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित कार में बैठकर मौका से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। 22 अप्रैल 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक शरणजीत सिंह की टीम ने मामले के आरोपी हार्दिक चावला वासी लाडवा को गिरफ्तार कर लिया था।

दिनांक 15 फ़रवरी को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप, हवलदार प्रवेश व सिपाही सतबीर सिंह की टीम ने जान से मारने की नियत से फायर करने के दुसरे आरोपी मनप्रीत सिंह वासी कृष्णा कॉलोनी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास