(Kurukshetra News) शाहाबाद। जिला पुलिस ने पंचायत की सोलर लाइट की बैटरी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहाबाद पुलिस की टीम ने सोलर लाइट की बैटरी चोरी करने के आरोपी मुस्तफा वासी हरपटपुर जिला देहरादून उतराखंड को गिरफ्तार किया है।

इस मामले का दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। मामले के अनुसार 28 सितंबर को थाना शाहबाद पुलिस को दी शिकायत में साहब सिंह वासी त्यौड़ा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके घर के सामने पंचायती सोलर लाइट लगी हुई है। उसने देखा की दो लड़के पोल पर चढ़कर सोलर बैटरी उतार रहे थे। उसने शक होने पर शोर मचाया तो वे लड़के बैटरी लेकर भागने की कोशिश करने लगे।

उनमें से एक लड़का मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को काबू कर पुलिस को सूचित किया गया। थाना शाहाबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही सार्जेंट सिंह व सिपाही प्रदीप कुमार की टीम सोलर लाइट की बैटरी चोरी करने के आरोपी मुस्तफा को थाना परिसर शाहबाद गांव त्यौड़ा जिला कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से चोरीशुदा दो सोलर बैटरी बरामद कर ली गई हैं। आरोपी पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ