(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस बड़ी श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम से मनाया गया । केवल भारतवर्ष ही नहीं, विदेशों में भी संस्थान के सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के प्रति पूरा उत्साह देखा गया । 21 दिसंबर को संस्थान के मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली में ध्यान का कार्यक्रम प्रात: 6:30 से 8:00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में साधक साधिकाओं, कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया ।
दिल्ली से बाहर के केंद्रीय कार्यकारिणी व प्रांत कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में जूम एप के माध्यम से जुड़ कर अपनी सहभागिता की । देश-विदेश के हजारों साधक साधिकाओं ने इस कार्यक्रम को संस्थान के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जबकि हजारों की संख्या में ही साधक साधिकाओं ने इस कार्यक्रम का रिकॉर्ड किया हुआ ऑनलाइन प्रसारण देखा ।
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में योग साधना केंद्र पर ध्यान साधना करते भारतीय योग संस्थान के साधक गण
संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओमप्रकाश द्वारा पूरे प्रांत में निर्देश दिए गए थे कि प्रांत के सभी साधक 21 दिसंबर को मुख्यालय दिल्ली से प्रसारित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम को लाइव देखेंगे और 22 दिसंबर को प्रांत के सभी निशुल्क योग साधना केन्द्रों पर एक घंटे का ध्यान साधना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । प्रांत इकाई के इस निर्देश की अनुपालना में संस्थान के लगभग सभी योग जिलों में ध्यान साधना के सुंदर कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
प्रांतीय प्रधान ओमप्रकाश, प्रांत कार्यकारिणी के संरक्षक राजकिशन सैनी, वरिष्ठ उप प्रधान हरदीप सांगवान, उप प्रधान होशियार सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा, संगठन मंत्री रामपाल गोयल व मास्टर लिछमन दास, प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर, सह प्रेस प्रवक्ता धर्मवीर दलाल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने बतायाll कि इस आशय के समाचार प्रांत के सभी जिलों से प्राप्त हुए हैं ।
जिला कुरुक्षेत्र के कृष्ण योग जिला प्रधान देवी दयाल सैनी व मंत्री हेम सिंह राणा, अर्जुन योग जिला प्रधान मनीराम सैनी व मंत्री सतपाल सिंह, भीष्म योग जिला प्रधान सीमा सांगवान व मंत्री हरिकृष्ण भारद्वाज, युधिष्ठिर योग जिला प्रधान सुमन तोमर व मंत्री शिव कुमार मैहला, ब्रह्म सरोवर जिला प्रधान कमला देवी व उप प्रधान सेवा सिंह, कर्ण जिला योग शिक्षिका निशा सोरसी, लाडवा जिला प्रधान नरेश कुमार व मंत्री पवन सैनी सहित कई अन्य वरिष्ठ जिला अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों के अधिकतर योग साधना केन्द्रों पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस बड़े चाव और प्रेरणा से मनाया गया । प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने गीता निकेतन विद्या मंदिर, सेक्टर 3 के प्रबंध समिति सदस्यों तथा स्टाफ को भी ध्यान साधना का अभ्यास करवाया और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओम प्रकाश चौटाला को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की ।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024