Kurukshetra News : 25 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भोले का चंदन लेपन की होगी रस्म अदा

0
142
25 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भोले का चंदन लेपन की होगी रस्म अदा
25 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भोले का चंदन लेपन की होगी रस्म अदा

(Kurukshetra News) लाडवा। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट लाडवा के प्रधान योगेश सिंगला ने बताया कि 25 फरवरी को सायं 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भोले बाबा का श्रृंगार, चंदन लेपन की रस्म, भजन संध्या व भंडारे का कार्यक्रम शिवाला रामकुंडी मंदिर में आयोजित किया जाएगा। प्रधान योगेश सिंगला ने बताया कि स्थानीय श्री राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में गत 27 जनवरी से प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। जिसमें शहर की अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं शामिल हैं।

शहर के लोगों में महाशिवरात्रि उत्सव के प्रति भारी उत्साह

उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के सिलसिले में 25 फरवरी को खाटू श्याम मित्र मंडल की ओर से शिवाला रामकुंडी मंदिर में सायं 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भोले का चंदन लेपन की रस्म अदा की जाएगी। वहीं सचिव अमित गर्ग ने बताया कि भोले के चंदन लेपन के साथ-साथ भजन संध्या व भंडारे का भी आयोजन संस्था की ओर से किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ कमाएं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स