Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित

0
202
Northern Railway Men's Union meeting held in Kurukshetra
बैठक के अवसर पर लोग।
  • ट्रेड यूनियन के होने वाले चुनाव को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। शाखा मंत्री नरेंद्र मोली के मार्गदर्शन में इस बैठक का आयोजन किया गया। ए.आई.आर.एफ. के केंद्रीय अध्यक्ष एस.के. त्यागी, मंडल मंत्री अनूप शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, ए.जी.एस. कामरेड विक्रम सिंह, कामरेड सतीश भारद्वाज, कामरेड मुकेश, मंडल यूथ कन्वीनर नवीन यादव, कामरेड रतनलाल, कामरेड पंकज व अन्य सहयोगी साथियों ने बैठक में भाग लेते हुए कुरुक्षेत्र से 4, 5 व 6 दिसम्बर को होने ट्रेड यूनियन के चुनाव के लिए हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने अपने कार्यों की उपलब्धियों के बारे बताते हुए एक एन.आर.एम.यु. सिंगल यूनियन लाने का आवाहन भी किया गया। पानीपत शाखा के कामरेड मोतीलाल, कामरेड अजय शर्मा, कामरेड नरेंद्र बेनीवाल, कामरेड कृष्ण मुरारी, कामरेड नितेश पहलवान, कामरेड प्रवेश तंवर, कामरेड विजय, कामरेड विकास गोस्वामी, कामरेड सतेंद्र, कामरेड रविंदर, कामरेड नितिन रावल, कामरेड अमित व शाखा से हर सदस्य ने एकजुट होकर हरी झंडी के साथ मंडल से आए सभी वरिष्ठ नेताओं को आश्वासन दिलवाया कि पानीपत ब्रांच की तरफ से एकतरफा लाल झंडे को विजयी कर भेजने का प्रण लिया। इस मौके पर पानीपत ब्रांच के करीब 400 से 450 सदस्यों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ