(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। नियमित करने की मांग को लेकर हरियाणा प्रदेश के एनएचएम कर्मी बीते 15 दिनों से लगातार धरने पर हैं। चुनावी दिनों में प्रतिदिन नित नई घोषणाएं करने वाली सरकार आखिर कब इन एनएचएम कर्मियों की पुकार सुनेगी और कब धरने पर बैठे इन एनएचएम कर्मियों की नियमित करने व कर्मियों का वेतन फिक्स करने पर सरकार और कर्मचारियों के बीच सहमति बनेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा परंतु पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे एनएचएम कर्मियों का जोश ठंडा नहीं पड़ा है बल्कि क्रमिक अनशन के तीसरे दिन भी शुक्रवार को 6 कर्मचारी अनशन पर रहे।
आपको बता दें कि एनएचएम कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा के बैनर तले अपनी हड़ताल के 15वे दिन भी पूरे हरियाणा प्रदेश में नारेबाजी करके सरकार से अपनी नियमित करने की मांग को रखा। पूरे प्रदेश के साथ साथ आज कुरुक्षेत्र के एनएचएम कर्मचारियों ने नारेबाजी करके सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। क्रमिक अनशन के तीसरे दिन आज 6 कर्मचारी अनशन पर रहे।
प्रधान कुलविंदर कौर ने कहा कि आज भी पूरे कुरुक्षेत्र के एनएचएम् कर्मचारी नागरिक हस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने पिछले 15 दिन से लगातार अपनी नियमितीकरण की मांग को पूरा करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार एवं उनके अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हैं।  सोमबीर, डॉ. सविता, पंकज आत्रेय एवँ कुलविंदर कौर ने कहा कि जब तक एनएचएम कर्मचारियों के नियमितीकरण एवम सैलरी फिक्स ना करने जैसी माँगों पर सरकार अपनी लिखित सहमति नही देती है तब तक कर्मचारी अपने धरना स्थल पर डटे रहेंगे। सरकार जल्द से जल्द हमारी माँगों पर उचित कार्यवाही करे अन्यथा कर्मचारियों को मजबूरी में अपने आंदोलन को उग्र रूप देना पड़ेगा।