Kurukshetra News :सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर, नवीन संकल्प शिविरों का थाना और मांगना में हुआ आयोजन

0
102
New resolution camps were organized in Thana and Mangna
  • 16 अक्तूबर को लाडवा हल्के के गांव बीड़ मथाना और कलाल माजरा में आयोजित होंगे नवीन संकल्प शिविर

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र/पिहोवा। सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविरों के आयोजन हल्का पिहोवा के थाना और मांगना में संपन्न हुए। इन संकल्प शिविरों में नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों के पेंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र संबंधित जैसे कार्यों में आने वाली हर प्रकार प्रकार की समस्याओं को दूर किया गया।

सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लड़के व लड़कियों की शिक्षा सुचारू रूप से चलाने के लिए नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आरंभ की है। इन नवीन संकल्प शिविरों में नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने के लिए लोगों को जानकारी भी दी गई। इन नवीन संकल्प शिविरों में मोबाइल मेडिकल युनिट के माध्यम से मरीजों के रक्त व यूरिन के टेस्ट करने के बाद उचित परामर्श और नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई।

सांसद नवीन जिन्दल के उन्होंने बताया कि नवीन संकल्प शिविरों की श्रृंखला में आज पिहोवा हल्का के थाना में सुबह नौ बजे तथा बाद दोपहर 2 बजे मांगना में आयोजित किये गये। इनमें 112 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई और 15 लोगों के रक्त व युरिन की जांच भी की गई। अब 16 अक्तूबर को लाडवा हल्के के गांव बीड़ मथाना और कलाल माजरा में आयोजित नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित