Kurukshetra News : आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान  में किया एनसीसी चयन भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

0
182
NCC selection recruitment process organized in Adarsh ​​Senior Secondary School
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान में एनसीसी 2024-25 चयन भर्ती प्रक्रिया का दृश्य।

(Kurukshetra News) बाबैन।  आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान  में आज एनसीसी 2024-25 चयन भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। एनसीसी भारतीय  सशस्त्र बल की युवा शाखा है। जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह एक त्रि- सेवा संगठन के रूप में कार्य करता है। एनसीसी चयन प्रक्रिया के लिए वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों व छात्राओं को चुना गया। चयन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला और बुधवार को स्कूल में चयन भर्ती प्रक्रिया रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अशोक कुमार,  ओम प्रकाश व सरजीत सिंह के नेतृत्व में हुई। बटालियन के शारीरिक प्रशिक्षकों की ओर से भावी कैडेट्स का शारीरिक माप तोल किया गया।

एनसीसी अधिकारियों ने विद्यार्थियों को एनसीसी कैंप में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी व साथ ही बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में लगने वाले कैंप कैडेट्स के लिए दूसरे राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराने का माध्यम भी होते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने बच्चों को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया और कहा कि एनसीसी से जुडऩे पर छात्रों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना पैदा होती है। इससे छात्र-छात्राओं को संयमित जीवन जीने की भी प्रेरणा मिलती है। स्कूल के प्रबंधक सोहनलाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर में होंगे 125.52 लाख रुपये के विकास कार्य, शहरवासियों को मिलेगी सुगम व सुरक्षित राह : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल