Kurukshetra News : नायब सिंह सैनी की सरकार हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी : विकास शर्मा

0
129
Nayab Singh Saini's government will prove to be a milestone in the development of Haryana
बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिला सचिव विकास शर्मा ।

(Kurukshetra News) बाबैन। भाजपा जिला सचिव विकास शर्मा जालखेडी ने नायब सिंह सैनी को दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा है कि हरियाणा के लोगों को भाजपा की डबल इंजन की सरकार का भरपूर फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक योजना हरियाणा में लागू होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए वरदान की तरह है, जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनी है देश तेज गति से तरक्की कर रहा है।

लोग सरकार की नीतियों से खुश है और लाभांवित हो रहे हैं इसलिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी ने सबसे पहले प्रदेश के 24 हजार युवाओं को रोजगार देकर युवा वर्ग का मन जीत लिया है और युवा वर्ग में भाजपा के प्रति उत्याह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर अनिल टाटकी, किरण शर्मा, रामफल शर्मा रामपूरा, हुषन पाल सैनी व कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित