(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर, कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित, इन नवीन संकल्प शिविरों में भारी संख्या में लोग लाभांवित हो रहे हैं। इन नवीन संकल्प शिविरों में क्षेत्र की जनता को उनके गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। सांसद नवीन जिन्दल के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के प्रयासों से नवीन संकल्प शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्धेश्य, सांसद नवीन जिन्दल की जनसेवा भावना है।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा आयोजित नवीन संकल्प शिविरों में लोग हो रहे हैं लाभांवित
इन शिविरों में आधार, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में संशोधन के लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम द्वारा जन-प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। नवीन संकल्प शिविरों की श्रृंखला के अनुसार, आज शाहबाद हल्के के गांव यारा और यारी में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाली मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से दोनों गांवों में 48 मरीजों को उचित परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई जबकि 7 मरीजों के टेस्ट भी किए गये। इसके अतिरिक्त इन शिविरों में 51 लोगों ने अपने कागजात संबंधित अनेक प्रकार के सुधारात्मक कार्य करवाए। इस शिविर में 6 लोगों ने नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी ली।
इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ नवीन जिन्दल फाउंडेशन की एक अन्य मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा आज थानेसर हल्के के मुंडा खेड़ा और इंदबढी में 129 मरीजों को परामर्श और निःशुल्क दवाइयां दी गई जबकि 26 मरीज के रक्त में यूरिन के टेस्ट भी किए गए। आगामी 5 नवंबर को इस मोबाइल मेडिकल युनिट द्वारा शाहबाद हल्के के गांव लुखी और संतोखपुरा में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी ।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ