Kurukshetra News: नवीन जिंदल की यह सराहनीय पहल शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगी

0
197
Kurukshetra News Naveen Jindal Yashasvi Scholarship Scheme
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की ओर से शुरू की गई नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आर.के. सदन ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री एवं हिसार की वर्तमान विधायक सावित्री जिन्दल ने 65 छात्रों में योजना संबंधी राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के अभिनंदन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विधायक सावित्री जिन्दल का अभिनंदन किया।
मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि बेटे नवीन की यह सराहनीय पहल शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शून्य से शिखर तक का सफर तय करने वाले स्वर्गीय श्री ओपी जिंदल जी की सोच थी कि जो मुकाम कड़े संघर्ष से उन्होंने हासिल किया है। उस मुकाम तक देश के असंख्य लोग पहुंचकर अपने देश को सशक्त बनाएं। संसाधनों के अभाव में कोई भी कोई भी प्रतिभा दम ना तोड़े। स्वर्गीय ओपी जिंदल जी के इसी स्वप्न को पूरा करने की दिशा में सांसद नवीन जिन्दल और फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिंदल ने नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इसी वर्ष शुरू की गई इस योजना के तहत राशि प्रमाण पत्र वितरण का यह पहला कार्यक्रम है। जल्द ही योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसमें व्यापक स्तर पर सुधार और विस्तार किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि बिजनेसमैन लाखों की संख्या में हैं। लेकिन समाज को साथ लेकर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करने की दिशा में जिंदल समूह का योगदान अग्रणी है। उन्होंने कहा कि देश की आबादी के हिसाब से प्रत्येक नागरिक को सरकारी नौकरी संभव नहीं है। ऐसे में केवल उद्यमिता के जरिए ही रोजगार स्थापित किया जा सकता है। 60 फीसदी रोजगार उद्यमियों की बदौलत ही युवाओं को मिल रहा है। इसलिए युवा नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हुए अपने अंदर उद्यमी बनने के गुण विकसित करें। आरकेएसडी कॉलेज कैथल के प्रिंसिपल संजय गोयल ने कहा कि जो युवा छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्हें अपनी सोच बनानी चाहिए कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद वे भी जरूरतमंद लोगों की इसी तरह से मदद करेंगे।
सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत आए सैकड़ों आवेदनों में से पैरामीटर पर खरा उतरने वाले 65 छात्र छात्राओं का चयन करते हुए आज उन्हें इस योजना के प्रमाण पत्र दिए गए हैं। मंच का संचालन केयू मास कम्युनिकेशन विभाग के  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आबिद अली  ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा गीता शर्मा, व्यापार उद्योग संगठन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग, निशा मंगल, जगत सिंह चंडीगढ़ फॉर्म, संजय शर्मा बारू, हरिओम अग्रवाल, सुरेश राणा, राजेश सिंगला, विनोद गर्ग, सतीश भारद्वाज कैथल, भूषण मंगला, बलविंदर सिंह, डॉ. राज कुमार सैनी, जगपाल बनवाला, गौरव सैनी, जयपाल मेहला, राजेश मेहला, प्रोफेसर यश चौधरी व साहब सिंहशाहिद अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे।