(Kurukshetra News) बाबैन। सांसद नवीन जिंदल का जन्मदिन आज बाबैन किसान विश्राम गृह में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेडी की अगुवाई में लड्डू बांटकर मनाया। मंडल प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल सदा ही जनसेवा के कार्यों में आगे रहते हैं जिससे लोकसभा क्षेत्र की जनता उनकी समाजसेवा भरी कार्यशैली की कायल है।
बाबैन में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने लड्डू बांटकर मनाया सांसद नवीन जिंदल का जन्मदिन
उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल जनता के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं और वे लोकसभा क्षेत्र की जनता के दिलों पर राज करते हैं। इस अवसर पर बाबैन के सरपंच संजीव गोल्डी, पूर्व मंडल प्रधान जसविंद्र जस्सी, कौशल सैनी, डिंपल सैनी, बखतावर सिंह भैणी, सुर्या सैनी, नरेंद्र गोरजे, रिंकु कश्यप, सुखजोत बाबैन, अनिल टाटकी, गुरमेल इशरहेडी, जगमाल फालसंडा, राजेंद फालसंडा, राज कुमार बेदी, दवेंद्र शर्मा, प्रवीन ढंगाली, सतपाल मोरथला, मदन लाल व अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार