लाडवा: सांसद नवीन जिन्दल  की  पहल पर, कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा लाडवा हल्के के गांव निवारसी में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई । गांव  में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 113 लोगों को स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में 18 लोगों के ब्लड और यूरीन के टेस्ट भी किए गए। इस मौके  पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। इस मेडिकल यूनिट से ग्रामीण इलाकों में काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार 17 सितंबर को गांव बरोट और सलेमपुर में टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।