(Kurukshetra News) लाडवा। सांसद नवीन जिन्दल द्वारा कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट चलवाई जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत ये मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है। इसी कड़ी में मोबाइल मेडिकल यूनिट ने आज लाडवा हल्के के गांव बड़ाचपुर में पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।

जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की

नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है। इस मौके पर रक्त और यूरिन के टेस्ट भी किये जाते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन पर प्रकाश डालते हुए कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिटों की शुरूआत की है। आज लाडवा हल्के के गांव बड़ाचपुर में 81 मरीजों को परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई व 11 लोगों के रक्त एवं यूरिन के टेस्ट भी किए गए।

इस मौके पर संजीव कुमार नंबरदार ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल अपने स्वस्थ कुरुक्षेत्र अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। आज के शिविर के सफल आयोजन के लिए सतपाल नंबरदार, जसविंदर कश्यप, कुलदीप कश्यप, प्रवीण कश्यप, राजविंदर सिंह, अमरसिंह और नरेश कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन