(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। नवरात्रों के तीसरे दिन माँ भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी को अति प्रिय शनिवार के दिन नवरात्रि दिवस देवी के रूप में माँ चंद्रघंटा का आह्वान किया गया। शनिवार का दिन होने के कारण मंदिर के कपाट खुलने से पहले आज सुबह 3 बजे से ही मंदिर में भक्तों की भारी लाइन लग गई थी। सर्वप्रथम मंदिर में महाआरती मुख्य पुजारिन शिमला देवी ने माँ भद्रकाली के स्वरूप का श्रृंगार किया तथा माँ की अराधना चंद्रघंटायै नम: मंत्र से की गई। मंगला आरती के मुख्य अतिथि देवेंद्र गर्ग हाबाड़ी वाले रहे।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सिंह वाहन वाली माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिसकी वजह से भक्त माँ को चंद्रघंटा कहते हैं

पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सिंह वाहन वाली माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिसकी वजह से भक्त माँ को चंद्रघंटा कहते हैं। माँ का परम शांतिदायक और कल्याणकारी स्वरूप सोने की तरह चमकता हुआ प्रतीत होता है। मंगला आरती के बाद माता जी श्रीमती शिमला देवी जी, गुरु जी के पुत्र देवांशु शर्मा व माँ की प्यारी कंजक श्लोका पंडित द्वारा भक्तों में माँ भद्रकाली जी का विशेष सचित्र स्वर्णिम अनमोल खजाना पूरे दिन वितरित किया गया जिसे पाकर भक्त बहुत ही भाव विभोर दिखाई दिए।

मुख्य पुजारिन शिमला देवी ने कहा कि यह खजाना पाने वाले सौभाग्यशाली भक्तों की झोली माँ भद्रकाली जी धन,लक्ष्मी,वैभव, सौभाग्य से परिपूर्ण करेंगी। पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा जी ने कहा कि यह स्वर्णिम खजाना माँ के भक्तों के घर परिवार में धन वैभव की वृद्धि करेगा। माँ के इस आशीर्वाद को अपने घर में संभाल कर रखने से, सुरक्षित रखने से यह धन के भंडारे भरेगा। उन्होंने बताया कि इस खजाने को अपने घर व दुकान में पूजा में भी रखा जा सकता है।

कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल भी माँ का स्वर्णिम खजाना प्राप्त करने पहुंचे। सांसद ने परम्परानुसार घोड़ों का जोड़ा श्री देवीकूप पर परिक्रमा कर चढ़ाए और साथ ही माँ भद्रकाली जी को माँ चंद्रघंटा रूप मानकर सफेद फूलों की माला भी अर्पित की। शाम 3 बजे भजन संध्या में श्री सचिन मदान एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई। भजन संध्या पार्टी ने माँ के प्रिय भजनों से माँ का गुणगान किया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद वालिया, उपाध्यक्ष डॉ एम के मौदगिल, डॉ अन्नु पॉल शर्मा, निकुंज शर्मा, स्नेहिल शर्मा, देवेंद्र गर्ग, राम पाल लाठर, आशीष, संजीव मित्तल, ऋषिपाल तोमर, हाकम चौधरी, विजय पुजारा इत्यादि सेवक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांसद नवीन जिंदल ने की पूजा अर्चना

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : थानेसर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने किया मतदान

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : नायब सैनी ने लाडवा के बूथों पर जाकर वर्करों से की बातचीत

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : मतदान के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सांसद नवीन जिंदल