(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जाए तथा कहीं पर भी आचार संहिता की उल्लंघना बारे जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत रिटर्निंग अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी नामांकन प्रक्रिया को लेकर समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उम्मीदवार 11 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी व 16 फरवरी, 2025 को अवकाश होने के कारण कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 02 मार्च, 2025 को मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना होगी।

उम्मीदवार 11 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कर सकेंगे नामांकन दाखिल

उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है और अलग-अलग कार्यो के लिए समुचित प्रबंधन के लिए उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समन्वय के साथ कार्य करें और चुनाव को लेकर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें क्योंकि स्थानीय निकाय के चुनाव काफी संवेदनशील होते है और छोटे-छोटे इश्यू भी बड़े बन जाते है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से करें। किसी भी उम्मीदवार व राजनीतिक दल के साथ पक्षपात न करें।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी