इशिका ठाकुर, Kurukshetra News :
कुरुक्षेत्र जिला में कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस तंत्र किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, कानून और शांति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला पुलिस हमेशा तत्पर रहती है।
सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में प्रदर्शन
एसपी कुरुक्षेत्र डॉ.अंशु सिंगला के निर्देशानुसार दंगा रोधी आवश्यक साजो सामान से सुसज्जित पुलिस कर्मचारियों से नया बस स्टैंड व डिवाइन मॉल में मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया। इस दौरान यहां मौजूद लोग एक बार तो सहम गए। पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल की ओर से पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला के दिशा निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुरुक्षेत्र सुभाष चन्द्र के मार्गदर्शन में पुलिस के जवानों ने प्रैक्टिस करते हुए बेहतरीन मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया।
आम जनता को दी आवश्यक हिदायतें
अभ्यास के दौरान विपरीत परिस्थितियों में कानून व्यवस्था शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए जवानों को दंगा निरोधक उपकरण चलाने के साथ साथ आमजन के साथ व्यवहार कुशलता के सम्बंध में टिप्स देते हुए आवश्यक हिदायतें दी गई। जिला की बम्ब डिस्पोजल टीम ने भी अभ्यास के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनको समय की नजाकत को समझते हुए सूझबूझ से कार्य करने का परिचय दिया।
नहीं होने दी जाएगी शांति भंग
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। किसी भी सूरत में किसी भी व्यक्ति को शांति भंग करने अथवा कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। सुचारू कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण हालात को बिगाड?े की कोशिश करने वाले असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के साथ-साथ उनके खिलाफ तुरंत नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
Connect With Us: Twitter Facebook