(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत सांसद नवीन जिन्दल के निर्देश पर लाडवा हल्का के गांव  सांवला और रामगढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा कैम्प लगाया गया। लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए इस कैंप में एमबीबीएस डॉक्टर  द्वारा 191 मरीजों को अलग-अलग बीमारियों के लिए परामर्श और नि:शुल्क दवाइयां दी गई ।
इसके साथ-साथ मोबाइल मेडिकल यूनिट में ही 26 लोगों के रक्त एवं युरिन के सभी टेस्ट भी किए गए।  सांसद नवीन जिन्दल के स्वस्थ कुरुक्षेत्र मिशन पर प्रकाश डालते हुए कार्यालय प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल  पूरे संसदीय क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद नवीन जिन्दल का प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र के हर व्यक्ति तक पहुंचे। उनके द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के अपने संकल्प को, पूरा करने के लिए  मोबाइल मेडिकल यूनिट का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  कुरुक्षेत्र में 3 सितम्बर को अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में नवीन जिंदल फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।