Kurukshetra News : विधानसभा में लड़ाई लड़ कर लाडवा हल्का के विकास कार्यों के लिए धन जुटाया है : मेवा सिंह

0
106
MLA Meva Singh inaugurated the newly constructed Firni in Jal Khedi
जालखेड़ी में नवनिर्मित फिरनी का शुभारंभ करते हुए लाडवा के विधायक मेवा सिंह।

(Kurukshetra News) बाबैन। लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने  जाल खेड़ी  में 9 लाख 72 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित फिरनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हल्का लाडवा का विकास करवाना है जिसके लिए उन्होंने विधानसभा में लड़ाई लड़ कर लाडवा हल्का के विकास कार्यों के लिए धन जुटाया है।  उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि प्रदेश में कांग्रेस का शासन लाने के लिए मिलकर काम करे। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, जिला परिषद सदस्य दीपक मोरथला, प्रधान रामपाल सैनी बाबैन, मामचंद प्रजापत, संजीव भूखड़ी, सरपंच पिंकू, बाबा गुरचरण सिंह, युवा प्रधान रोहित शर्मा, राजीव नंबरदार, देवेंद्र शर्मा, असलम, जसविंदर शर्मा, अवतार सिंह, हैदर अली, संजीव वाल्मीकि, जरनैल सिंह, सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : बिजली कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजे विभाग : उपायुक्त मनदीप कौर

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा को दी 3 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों की सौगात