इशिका ठाकुर, Kurukshetra News:
कुरुक्षेत्र में आज इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा की।
दिया नूंह में डीएसपी की मौत का उदाहरण
अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने माहौल खराब हो रखा है। 3 दिन पहले एक पुलिस अधिकारी को खनन माफिया ने मार दिया। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश मे भाजपा सरकार में गुंडाराज चल रहा है। पूरे प्रदेश में माफिया खनन पूरे अवैध तरीके से खनन का काम कर रहे हैं। इसे सरकार का सरंक्षण है। सरकार के लोगों के पास खनन माफियाओं का पैसा जाता है। इसलिए खनन माफिया बेखौफ होकर खनन का काम कर रहे हैं।
कैसी सुरक्षा: विधायकों को मिल रही धमकी
प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करें तो प्रदेश के एमएलए को भी बदमाशों के द्वारा धमकी दी जा रही है। जब जनता के प्रतिनिधि और पुलिस पर ही प्रदेश में बदमाश दमकी दे रहे हैं और खुलेआम उनका कत्ल कर रहे हैं। तो उसे हिसाब लगा सकते हैं कि प्रदेशवासियों की कितनी सुरक्षा रह गई है। उन्होंने बोलते हुए कहा कि ताकि विपक्ष कोई कोई मुद्दा ना उठाएं इस पर अनिल विज ने कहा है कि हमने डीएसपी के कत्ल में खनन माफिया के खिलाफ टीम गठित कर दी है यह कहने के बाद सरकार अपना पल्ला झाड़ लेती है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत