Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सर्वसम्मति से प्रधान बने मेवा सिंह

0
119
Mewa Singh becomes Prime Minister of Kurukshetra Private School Association

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। निवेदिता पब्लिक स्कूल में कुरुक्षेत्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना था इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से लगभग 30 स्कूल संचालक एकत्रित हुए। सभी ने सर्वसम्मति से श्रीमती निशी गुप्ता को संरक्षक, मेवाराम कश्यप निवेदिता पब्लिक स्कूल को प्रधान, विक्रम शर्मा विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मथाना को उप प्रधान, लेखराज सैनी सी के मॉडर्न पब्लिक स्कूल को सचिव, राकेश कुमार नांदल त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल को लीगल एडवाइजर, विजय मेहता गुरु गोविंद नाथ पब्लिक स्कूल को कैशियर एवं उमाशंकर ओम कान्वेंट स्कूल को मीडिया प्रभारी चुना गया।

इस अवसर पर विपिन शर्मा सेंट पीटर कन्वेंट स्कूल, पंकज अरोड़ा लिटिल केंपस स्कूल, मनजीत सिंह मानस पब्लिक स्कूल, अखिल वर्मा सेठ ताराचंद पब्लिक स्कूल, जस्तार सिंह, माता गुजरी देवी पब्लिक स्कूल शाहाबाद, जसबीर राणा टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तंगौर के डी कॉन्वेंट स्कूल व अन्य स्कूल संचालक उपस्थित रहे।