4 जून से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स
हरियाणा में 4 जून से 13 जून तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत देश भर की आठ हॉकी टीमें जिनमें झारखंड मणिपुर उड़ीसा चंडीगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश और बिहार की अपना हॉकी प्रदर्शन शाहबाद के हॉकी खेल मैदान पर उतरी है।
8 राज्यों के बीच कुल 12 लीग मैच
शाहाबाद में आयोजित पुरुष हॉक लीग मैचों पर
बात करते हुए शाहबाद हॉकी कोच वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2014 के बाद से प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और खिलाडिय़ों की इनामी राशि में कई गुना भारी इजाफा करने सहित अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन मिला और खिलाडिय़ों में नए जोश का संचार हुआ।
शानदार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार
पहला मैच उतर प्रदेश और बिहार के बीच
पुरुष हॉकी लीग मैचों को खेलने वाली सभी 8 राज्यों की हॉकी टीमें कल देर शाम तक शाहबाद पहुंच चुकी थी। जिनके रहने खाने की बेहतर व्यवस्था मेजबानी कर रही हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इसी श्रंखला में आज सुबह 7:00 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पुरूष हाकी के लीग मैचों का शुभारंभ हुआ। पहला मैच उतर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। इस पहले मैच में उतर प्रदेश की टीम ने बिहार की टीम को 10-0 गोल के अंतर पराजित किया है। दूसरा मैच हरियाणा व पंजाब के बीच खेला गया जिसमें पंजाब तथा हरियाणा की टीम ने 3-3 गोल करते हुए बराबरी का स्थान हासिल किया और दोनों टीमों ने 1-1 अंक प्राप्त किया।
खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह की देखरेख में आयोजन
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट