(Kurukshetra News) कुरूक्षेत्र। हरियाणा गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमिशन के मेंबर व पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल (हरियाणा) सरदार जसमीत सिंह बेदी गुरुद्वारा साहिब पाठशाही छठी में नतमस्तक होने कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां पहुंचने पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नवनियुक्त सदस्य सरदार कुलदीप सिंह मुल्तानी पेहवा व सुखजिंदर सिंह मसाना प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 3, सरदार अमीर सिंह समाजसेवी कुरुक्षेत्र व सिख संगत ने उनका स्वागत किया।
गुरुद्वारा साहिब में हुए नतमस्तक, संगत से की मुलाकात
इसी के साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुंटिया की दूसरी बार बनी प्रधान रजवंत कौर को भी सम्मानित किया गया। सिख संगत से मुलाकात के दौरान सरदार जसमीत सिंह बेदी ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमिशन का गठन 24 अक्टूबर 2024 को किया गया था तथा सभी मेंबर्स ने 28 अक्टूबर 2024 से कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी ज्यूडिशियल कमीशन का दफ्तर बनना है परंतु कार्यभार संभालते ही क्योंकि ज्यूडिशियल कमीशन अस्तित्व में आ गया है इसलिए किसी भी प्रकार की संगत की शिकायत जोकि गुरुद्वारा साहिब की चल अचल संपत्ति या गुरुद्वारा फंड के उपयोग या दुरुपयोग से संबंधित हो वह कमीशन में फाइल की जा सकती है।
यह शिकायत चंडीगढ़ सेक्टर 17 में हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस आयोग के दफ्तर में जो की डीआरटी की बिल्डिंग के साथ है वहीं ज्यूडिशियल कमीशन के चेयरमैन जस्टिस दर्शन सिंह जी भी बैठते हैं वहां दायर की जा सकती है । बैकवर्ड क्लासेस कमीशन के दफ्तर में फिलहाल एक कमरा ज्यूडिशियल कमीशन के कार्य के लिए अस्थाई तौर पर निश्चित किया गया है। जहां जुडिशल कमिशन से संबंधित शिकायत की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिकायत के साथ एक एफिडेविट या एफिडेविट पर ही शिकायत दाखिल की जा सकेगी जब तक की इस संबंध में आगे नियम नहीं आते।
इस मौके पर अडिशनल सचिव राजपाल सिंह, अडिशनल सचिव सतपाल सिंह, मैनेजर हरमीत सिंह, तजिंदर सिंह शीहापॉश पटवारी, मास्टर होशियार सिंह, मोहन सिंह रतगल, मनमोहन सिंह बारवा, सतनाम सिंह दौलतपुर, सुखपाल सिंह बुटर परमिंदर सिंह पाहवा, बोहड़ सिंह बगथला, जोगा सिंह बगथला पूर्व सरपंच बलजीत सिंह, करनैल सिंह बोड़ी, हरपिंदर सिंह विर्क, जसबीर सिंह वड़ैच, आपार सिंह किशनगढ़, दया सिंह संधू, जतिंदर सिंह शंटी, हरविंदर पाल सिंह, अवतार सिंह मिर्जापुर, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल