आज समाज डिजिटल, Kurukshetra News:
कुरुक्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया से लौटी युवती ने गांव बचगांवा के युवक से शादी रचाकर 57 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा वर पक्ष की ओर से शादी में शगुन के तौर पर दिए 10 तोले सोने और चांदी के जेवरात भी नहीं लौटाए। शादी से पहले युवती ने युवक को ऑस्ट्रेलिया बुलाने की बात कही थी, लेकिन शादी के करीब साढ़े 3 साल बाद युवती मुकर गई। युवक की शिकायत पर युवती, उसकी मां और मामा-मामी पर केस दर्ज किया है।
चार साल पहले इंग्लैंड से लौटा था युवक
युवक 9 वर्ष बाद 2018 में इंग्लैंड से भारत आया था। युवक ने इंग्लैंड से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। जुलाई 2018 में कुरुक्षेत्र के गांधी नगर निवासी युवती ऑस्ट्रेलिया गई थी। इस बीच युवती की मां और मामी युवक के घर आई और बोला कि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया गई हुई है। वे उसके साथ रिश्ता करना चाहते हैं।
शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि युवती की मां और उनके रिश्तेदारों ने कहा था कि युवती शादी के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया बुला लेगी। वे उनकी बातों में फंस गए और दोनों का रिश्ता तय हो गया। युवती नवंबर 2018 में भारत आई और 2 दिसंबर 2018 को शादी रचाई। शादी के एक माह बाद जनवरी 2019 में युवती वापस चली गई।
पढ़ाई के लिए मांगा खर्च तो 57 लाख दिए
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रही है, लेकिन उसके परिजनों के पास इतने रुपये नहीं हैं। इसके बाद उसने उसकी पत्नी का रहने, खाने और पढ़ाई का 57 लाख रुपए खर्च दिया। युवक ने बताया कि वर्ष 2019 में उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए टूरिस्ट वीजा की फाइल लगाई थी, लेकिन कोविड के चलते वीजा नहीं लग सका।
फरवरी 2022 में दोबारा फाइल लगाई। इस दौरान उसकी पत्नी ने कहा कि फाइल लगाने के लिए वकील को 3 हजार डॉलर फीस तथा 2 खाली स्टांप पेपर पर साइन करके भेजने पड़ेंगे। उसने अपनी पत्नी के पास 3 हजार डॉलर भेज दिए, लेकिन उसकी पत्नी ने फाइल को जानबूझकर वापस ले लिया। ऐसा करने की वजह पूछी तो आॅस्ट्रेलिया बुलाने से मुकर गई।
अब दे रहे जान से मारने की धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि वे उसकी पत्नी की मां और उसके मामा-मामी से बात करने गए थे। यहां उन्होंने कोई भी रिश्ता न होने की बात कहकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी के मामा ने मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पत्नी, उसकी मां, उसके मामा-मामी के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत