Babain News : ब्लाक समिति के चेयरमैन जरनैल सिंह सहित कई ब्लॉक समिति सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन

0
190
Many block committee members including Jarnail Singh joined Congress
ब्लाक समिती के चेयरमैन जरनैल सिंह व अन्य ब्लाक समिती सदस्यों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते हुए विधायक मेवा सिंह।

(Babain News) बाबैन।   विधायक मेवा सिंह की अगुवाई मे ब्लाक समिती के चेयरमैन जरनैल सिंह व उनके पुत्र अंग्रेज सिंह, ब्लाक समिती सदस्य प्रदीप कुमार, ब्लाक समिती सदस्य सुखविन्द्र कुमार, ब्लाक समिती सदस्य परमजीत सिंह, ब्लाक समिती सदस्य दुर्गा दास चोपड़ा कसीथल ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस का दामन थामा व इसके इलावा बाबैन से मुख्तयार सिंह,मेहर सिंह,गुरचरण सिंह,कश्मीर सिंह,प्रीतम सिंह,प्रीत सिंह,सोनू, गुरमीत सिंह, मांगे राम,बलजीत कुमार,गुरदेव सिंह,अनिल कुमार, राहुल मंगोली,विशाल मंगोली,साथियों के साथ भाजपा पार्टी को छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मेवा सिंह ने सभी को पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया और कहा कि उनके   पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी ओर अधिक मजबूत होगी।

इस अवसर पर मेवा सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है व भाजपा व अन्य दलों को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रही आशा वर्कर ,आंगनवाड़ीवर्कर, मिड डे मील वर्कर और सफाई कर्मियों पर भी पुलिसिया अत्याचार करवाया बीजेपी ने परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी जैसे पोर्टल के जंजाल में जनता को उलझा कर रख दिया जिससे जनता में मौजूदा सरकार के प्रति भारी रोष है और जनता अब आने वाले चुनाव में वोट की चोट से हिसाब चुकता करेगी। इस अवसर पर जयपाल पांचाल, संजीव भूखडी, लाभ सिंह, राकेश अग्रवाल, धर्मबीर बरगट , मुकेश शर्मा ,हरिकेश सैनी ,कीमती लाल, दीपक मारेथला, सुलतान गुहण, रामपाल सैनी, माम चन्द, जोली नारंग, प्रिंस घिसरपडी, सुमित बिन्दल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।