(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2024 के प्रथम 7 माह के दौरान नशा तस्करों पर अंकुश लगाने में कामयाब रही है। जिला पुलिस ने 7 माह में (जनवरी से जुलाई  तक) नशा तस्करी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

7 माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने सात माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 137 मुकदमें दर्ज कर 245 आरोपियों को करोड़ों  रूपए कीमत के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया। इस अवधि में आरोपियों से 25 किलो 249 ग्राम अफीम,15 क्विंटल 98 किलो 948 ग्रामचूरापोस्त, 320 ग्राम 40 मिली ग्राम हैरोइन,41 किलो 985 ग्राम गांजा, 345 ग्राम 95 मिलीग्राम स्मैक, 01 किलो 290 ग्राम चरस  तथा 8262 नशीली गोलियां, 4264 कैपसूल व 28 शीशी सीरप बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक वा ने बताया कि इसी अवधि के दौरान व्यावसायिक नशा तस्करी के 19 मामले मामले दर्ज करके 55 आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों को कारागार भेजा गया। आरोपियों से 13 किलो 980  ग्राम अफीम,  13 क्विंटल  59  किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 01 किलो 100 ग्राम चरस  तथा 7770 नशीली गोलियां व 4264 कैप्सूल बरामद किये गए।  इसी अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 223 मुकदमें दर्ज कर 230 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लाखों रुपए कीमत की 4317 बोतल ठेका देसी शराब, 10012  बोतल अंग्रेजी शराब, 144 बोतल अवैध शराब, 558 बोतल बीयर व 1810 लीटर लाहन तथा 01 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।