Kurukshetra News : महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ आयोजन

0
161
Maharaja Agrasen Jayanti celebrations were organized
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्यातिथि सचिन गर्ग ।

(Kurukshetra News) लाडवा । शहर की श्री अग्रवाल सभा द्वारा युवा इकाई व महिला इकाई के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2024 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया। जयंती के कार्यक्रम संयोजक सुनील गर्ग व सभा के महासचिव विकास सिंघल ने बताया कि लाला जमना दास अग्रवाल पार्क में महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें युवा समाजसेवी सचिन गर्ग मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीँ समारोह की अध्यक्षता प्रदीप गर्ग द्वारा की गई और समाजसेवी विजेंद्र गोयल की समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रही। रजनीश बंसल डॉ अमृत गर्ग, अंकुश गोयल व अमित कंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ एस पी बंसल व समाजसेवी रविंदर बंसल आरती के यजमान के रूप में शामिल हुए।

समाजवाद के सिद्धांत पर चलना हम सब का कर्तव्य – सचिन गर्ग

सभी अतिथियों व सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। वहीँ महिला इकाई की प्रधान उषा गोयल के नेतृत्व में महिला इकाई की सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की आरती बहुत ही सुन्दर भाव से प्रस्तुत की गयी। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी। मुख्यातिथि सचिन गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा जी ने समाजवाद का नारा देकर नए आयाम की स्थापना की और सभी को उसी समाजवाद के सिद्धांत पर चलने का कर्त्तव्य बताते हुए कहा कि हम अग्रसेन जी के वंशज है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी द्वारा बताये गए समाजवाद के रास्ते पर चलने के लिए अपने आप को उस स्तर पर ले जाना जरुरी है।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा एन आई टी के डीन प्रोफेसर दीक्षित गर्ग को विशेष सम्मान से सम्मानित किया। मंच संचालन अरविन्द सिंघल व अमित सिंघल द्वारा किया गया। वही यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन सदस्यों जोगध्यान, चमनलाल, विजय तनेजा, मुकेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, राम मित्तल, सनी वाल्मीकि, सुनील कुमार, सुशील सिल्ला, साहिल अढान, मनदीप लिल्लू आदि ने महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा