Kurukshetra News : भगवान विश्वकर्मा ने सिखाई जीने की कला : सुभाष सुधा

0
114
Lord Vishwakarma taught the art of living Subhash Sudha
  • पूर्व राज्यमंत्री बोले, कौशल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की शुरुआत
  • पूर्व राज्य मंत्री ने विश्वकर्मा जयंती पर सृष्टि निर्माता भगवान श्री विश्वकर्मा को किया नमन

(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को जीवन जीने की कला सिखाई है। आदिकाल में जब सृष्टि का निर्माण हो रहा था, तब मानव जाति को लिपि ज्ञान से लेकर शिल्प ज्ञान देने का कार्य देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज की अहम भूमिका रही है।

पूर्व राज्यमंत्री शनिवार को रेलवे रोड स्थित धीमान ब्राह्मण पंचायत सभा द्वारा विश्वकर्मा जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.करतार धीमान ने की। समारोह में पहुंचने पर प्रधान सुंदर लाल धीमान ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि शिल्प कला और तकनीकी कौशल भगवान विश्वकर्मा से मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रमिकों और श्रम को सर्वोपरि रखा है। भाजपा ने समाज के उपेक्षित वर्ग, जातियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। यही नहीं प्रदेश सरकार ने कौशल को बढ़ावा देने के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की शुरुआत की है, जिसमें युवाओं का न केवल कौशल विकास हो रहा है, बल्कि उनके हुनर को भी निखारने का काम किया जा रहा है।

भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी एक जाति से संबंधित नहीं है। सुई से जहाज व झोपड़ी से महल का निर्माण करने वाले हाथ के सभी कारीगर भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं। वर्तमान समय के मशीनी युग में हाथ का कार्य करने वाले लोगों के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी हो गई है, इसलिए समाज के अग्रणी नागरिक शिक्षा पर जोर दें। वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर सर्व समाज के काबिल बच्चों के लिए आगे बढ़ने के द्वार खोले हैं।

गरीब व पिछड़े समाज के परिवारों के बच्चे भी अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा सिविल सेवा व अन्य उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत डीएसपी राजकुमार धीमान, सेवानिवृत हेडमास्टर ईश्वर चंद धीमान, महासचिव राजकुमार धीमान, कोषाध्यक्ष बलराम धीमान, पूर्व प्रधान खुशवंत धीमान, ओबीसी मोर्चा से तरुण धीमान और कवि बजाज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा