(Kurukshetra News) बाबैन! लायंस क्लब बाबैन की कार्यकारिणी को सभी प्रोजेक्ट्स को समय पर पूर्ण करने के आधार पर तृतीय रीजन कॉन्फ्रेंस में निरंतर सेवा करने को लेकर सम्मानित किया गया! बाबैन लायंस क्लब के प्रधान रवि प्रकाश ने बताया कि कुरुक्षेत्र के एक निजी होटल में लायंस क्लब की तीसरी रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनीत गोयल मुख्य अतिथि, गवर्नर दिनेश बतरा, चेयरमैन धर्मेश गोयल, उमेश गर्ग, पूर्व डीजी दीपक, दिनेश जोशी, पूर्व डी जी भारत भूषण दुआ, अजय गोयल ने लायंस क्लब बाबैन की टीम को सभी प्रोजेक्ट्स को समय पर पूर्ण करने के लिए आउटस्टैंडिंग पुरस्कार से सम्मानित किया!
बाबैन की टीम द्वारा निर्धारित समय में अपने 45 प्रोजेक्ट्स पूर्ण
रीजन चेयरमैन लायंस राकेश अंटाल ने बताया कि बाबैन की टीम द्वारा निर्धारित समय में अपने 45 प्रोजेक्ट्स पूर्ण किए हैं जो की सराहनीय कार्य हैं लायंस क्लब बाबैन द्वारा समय-समय पर अपने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 321 ए 2 के 23 क्लबो द्वारा भाग लिया गया! कार्यकर्म में दिल्ली हिमाचल हरियाणा राज्य से प्रधान, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष व अन्य लाइन बंधु उपस्थित हुए! इस अवसर पर लायंस क्लब बाबैन के फाऊंडर लायन कृष्ण वर्मा ने कनाडा से आकर कार्यकर्म में शिरकत की और क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया तथा हर्षित होते हुए!
बताया कि लायंस क्लब बाबैन द्वारा अपने क्षेत्र में सेवा के निरंतर कार्य किया जा रहे हैं संपूर्ण कार्यकारिणी बधाई की पात्र है, इस अवसर पर रमन गुप्ता जी तथा पूर्व डीजी दीपक, दिनेश जोशी, रवि मेहरा, अजय गोयल, सचिव श्री चंद्रशेखर आत्रेय, ट्रेजर सरदार गुरबचन सिंह, डॉ रमेश सैनी, दिनेश सैनी मास्टर राजेश कुमार सैनी, राजेन्द्र सैनी, बलविंदर वर्मा, सरिता सैनी, स्नेह लता सैनी, प्रियंका सैनी तथा अन्य लाइन सदस्य भी उपस्थित रहे!
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स