(Kurukshetra News) कुरुक्षेत्र। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश तथा कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025, नोडल स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष थानेसर नगर पालिका माफी ढांडा ने कहा कि हमें राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करना चाहिए। हमारा समर्पण भाव ही देश को विकसित बनाने अहम भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुभाष कलसाना ने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया और इसकी महत्वता के बारे में बताया।

विकसित भारत के लक्ष्य में युवाओं की अहम भूमिका : प्रो. एआर चौधरी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने कहा कि कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसके साथ ही उन्होंने एक राष्ट्र और एक चुनाव एवं कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बात की।

केयू में दो दिवसीय विकसित भारत यूथ संसद 2025 का हुआ सफल समापन

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आनंद कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किय तथा उप-समन्वयक डॉ. नीरज बातिश ने धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में प्रो. डीएस राणा, राहुल वर्मा, डॉ. धर्मवीर, राजपाल सिंह और गौरव सैनी ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी मीशा, डॉ. संदीप वत्स, डॉ. वीर विकास, मनोज वर्मा, अमित कुमार, सोनल सिंह, सुमित मलान, कुलदीप, दिव्या शर्मा व अंकिता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …