(Kurukshetra News) बाबैन । चेयरमैन विक्रमजीत चीमा द्वारा बाबैन अनाज मंडी में आयोजित अपना विधायक अपना अधिकार रैली में लाडवा हल्के के गांवों से जनसैलाब उमड़ पडा, जनता में विक्रमजीत चीमा के प्रति एक स्नेह व उत्साह की भावना दिखी । इसके साथ ही इस रैली में महिलाओं की भारी भीड दिखी और उन्होंने अपना आशीर्वाद देकर विक्रमजीत चीमा की पीठ थपथपाई।  चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से लाडवा हल्के से बाहरी लोग विधायक बन रहे है उन्होंने हल्के की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जिसके परिणम स्वरूप लाडवा हल्का विकास की दृष्टि से  पिछडक़र रह गया है।

उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा से विधायक सत्ता पक्ष में भी रहा और विपक्ष में रहे, लेकिन किसी भी विधायक के द्वारा लाडवा में बाईपास की समस्या का समाधान नहीं किया। उन्होंने कहा कि बाबैन में महिला कालेज की मांग वर्षों पुरानी है । लेकिन आज तक किसी भी नेता के द्वारा इसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो लाडवा हल्के को 90 हलकों में सबसे अग्रणी हल्का बनाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से उन्होंने लाडवा हल्के से आवेदन किया हुआ है और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वे लाडवा की सीट पर भारी मतों से  जीत दर्ज करेंगे और अगर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया तो वे जनता की टिकट पर आजाद चुनाव लड़ेंगे क्योंकि जनता की टिकट से ही विधायक बनते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : भाजपा ऐसी पार्टी है जो रात को भी चुनाव लडऩे के लिए तैयार है : नायब  सैनी